Letter Writing Practice Topics for Class 8 Students
- पिता कि और से पुत्र को सत्संगति का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए।
- जन्मदिन पर मामाजी द्वारा भेजे उपहार के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।
- अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
- पत्र लिख कर अपने मित्र को वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दीजिये।
- नए विद्यालय तथा छात्रावास में हुए अनुभव को बताते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिये।
- पत्र लिख कर अपने विद्यालय ले लिए खेल सामान मंगवाईए।
- अच्छी हालत में पुस्तकें भेजने की प्रशंसा करते हुए पुस्तक विक्रेता को पत्र लिखिए।